अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी ने जारी की अधिसूचना, बढ़ाई गई महाविद्यालयों में प्रवेश की तिथि

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के पत्र क्र. एफ 17-95/2017/38-2 पार्ट-1 नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर दिनांक 15.09.2023 द्वारा छात्रहित की दृष्टि से महाविद्यालयों में सीट रिक्त रहने की स्थिति में प्रवेश हेतु प्राचार्य स्तर पर 20.09.2023 तक एवं कुलपति की अनुमति से दिनांक 27.09.2023 तक प्रवेश दिये जाने की तिथि में वृद्धि करने की अनुमति प्रदान की गई है।

उक्त पत्र के परिपालन में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों में संचालित हो रहें कक्षाओं (स्नातक/ स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / पी.जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों में ऑनलाईन प्रवेश हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य स्तर पर दिनांक 20.09.2023 तक एवं माननीय कुलपति महोदय के अनुमति से प्रवेश तिथि में दिनांक 27.09.2023 तक वृद्धि की जाती है।

ध्यान देने योग्य बातें

1. प्रवेश की अंतिम तिथि पश्चात् प्रवेशित छात्र-छात्राओं की सूची माननीय कुलपति महोदय से अनुमोदन 8हेतु दिनांक 30.09.2023 तक विश्वविद्यालय को प्रेषित करना अनिवार्यतः सुनिश्चित करें।

2. कृपया पोर्टल पुनः खोलने हेतु महाविद्यालय पोर्टल के डेस्क बोर्ड पर ऑनलाईन Open Request डाले, तभी ऑनलाईन पोर्टल खोलना संभव हो सकेगा।

3. नये पाठ्यक्रम अथवा नवीन महाविद्यालय के संदर्भ में महाविद्यालय ऑनलाईन इंटेक अपडेट करेंगे।

4. प्रवेशित छात्र-छात्राओं का प्रवेश तत्काल लॉक करना अनिवार्य है।

5. महाविद्यालय की सीट भर जाने के बाद ऑनलाईन Reopen Request को महाविद्यालय द्वारा Delete करना अनिवार्य है।