नई दिल्ली/स्वराज टुडे: भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग सभी बड़े शहरों से जुड़ चुकी है. वंदे भारत में दी गई सुविधाओं की वजह से लोगों का ट्रेन में सफर करना काफी आसान हो गया है.
वंदे भारत में अधिक किराया होने के चलते एक बड़ा वर्ग यात्रा करने से वंचित
वंदे भारत एक्सप्रेस में अधिक किराए के कारण अब भी एक बड़ा वर्ग इस ट्रेन के सफर नहीं कर पा रहा है. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने बजट के अनुकूल ‘वंदे साधारण’ ट्रेन लाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों का लक्ष्य बजट के प्रति जागरूक यात्रियों को किफायती यात्रा प्रदान करना है.
हालांकि नाम की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. वंदे साधारण को ऐसे रूट पर चलाने की तैयारी है, जिन रूटों पर प्रवासी मजदूरों की आवाजाही अधिक है और ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है. इसके लिए रेलवे ने सर्वे भी कराया है. चलिए आपको इस ट्रेन की सुविधाओं के बारे में बताते हैं.
लगाए जाएंगे कुल 24 कोच
रेलवे के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि इस ट्रेन के बनाने की प्रक्रिया इंटेग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई में शुरू हो चुकी है. इसे अगले कुछ महीने में तैयार कर लिया जाएगा. इसमें सभी सेंकेंड क्लास के डिब्बे होंगे. इसलिए इसका किराया भी कम रहने का कयास लगाया जा रहा है. इन ट्रेनों में कुल 24 एलएचबी कोच होंगे और दो इंजन लगाए जाएंगे.
मिलेंगी वंदे भारत जैसी सुविधाएं
ट्रेन में 24 एलएचबी कोच होंगे जो बायो वैक्यूम शौचालय, यात्री सूचना प्रणाली और चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाओं से डिजाइन किए जाएंगे. साथ ही सुरक्षा के लिए इसमें सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा ऑटोमैटिक डोर सिस्टम भी होगा. इन ट्रेनों की सबसे बड़ी खासियत रहेगी कि इन ट्रेनों की स्पीड मेल और एक्सप्रेस से ज्यादा होगी और स्टॉपेज भी कम होंगे. वंदे भारत की तरह ही इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे दिए जाएंगे, जो ट्रेनों के चलने से पहले बंद हो जाएंगे.
जानिए कितना होगा किराया
इन ट्रेनों को खास रूप से गरीब तबके के लोगों को देखकर बनाया गया है. जिसके चलते ये ट्रेन किराए के लिहाज से काफी सस्ती रहेगी. हालांकि अभी कोई इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं है. रेलवे ने नई वंदे भारत ट्रेनों को सस्ते किराए के साथ आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया है.

Editor