इंडिया ईस्ट जोन तीरंदाजी चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने जीता दो गोल्ड और एक ब्रान्ज मेडल, इन खिलाड़ियों ने किया अपने शहर का नाम रोशन

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ तीरंदाजी ने खेलों इंडिया ईस्ट जोन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड और एक ब्रान्ज मेडल जीत लिया है। कोलकाता में खेले गए टूर्नामेंट में प्रदेश की ओर से खेलते हुए शुभम दास ने ओलंपिक राउंड में गोल्ड जीता। वहीं भरत कुमार यादव ने रिकर्व में गोल्ड अपने नाम किया जबकि रायपुर साईं सेन्टर के रोहित पोर्ते ने ब्रान्ज हासिल किया है।

सिनियर केटेगरी के ओलंपिक राउंड के फाइनल में शुभम दास ने मेजबान टीम के अविनाश ओझा को 50मीटर में 150/147 से हराया । इसी तरह भरत कुमार यादव ने नाॅक आउट राउंड में पहले वेस्ट बंगाल के खिलाड़ी को 6-4से, ओडिशा के खिलाड़ी को 6-2 से और फाइनल में पंजाब के खिलाड़ी को 6-0 हराकर खिताब अपने नाम किया ।