छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:कोरबा प्रेस क्लब, कोरबा 2022 के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने 22 जून 2022 दिन बुधवार की शाम प्रेस क्लब, तिलक भवन में आयाेजित कार्यक्रम में पदभार ग्रहण कर लिया। इस दाैरान प्रेस क्लब के संरक्षक श्री कमलेश यादव जी, अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव जी व सचिव श्री दिनेश राज जी ने अपने-अपने उद्बाेधन में निर्वतमान पदाधिकारियाें का आभार जताते हुए द्विवर्षीय कार्यकाल के दाैरान प्रेस क्लब की गरिमा व सम्मान के साथ प्रेस क्लब के सदस्याें व उनके परिवार के हित में बिना भेदभाव बेहतर से बेहतर कार्य करने का भराेसा दिया।
वहीं प्रेस क्लब के निर्वतमान अध्यक्ष श्री राजेंद्र जायसवाल जी व निर्वतमान सचिव श्री मनाेज ठाकुर जी व अन्य निर्वतमान कार्यकारिणी ने भी नव निर्वाचित पदाधिकारियाें काे आगे हमेशा अपेक्षित सहयाेग प्रदान करने आश्वस्त किया है।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्री विवेक शर्मा जी, काेषाध्यक्ष श्री रंजन प्रसाद जी, उप सचिव श्री धीरज दुबे जी, कार्यकारिणी सदस्य श्री मनाेज यादव जी, श्री हरीश तिवारी जी, श्री रमेश वर्मा जी व प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री किशाेर शर्मा जी, श्री तपन चक्रवर्ती जी, श्री रमेश पाल जी, श्री राजेंद्र पालीवाल जी, श्री राजेंद्र मेहता जी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Editor