क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर देशभर में लाखों की ठगी, दो अंतर्राज्यीय गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: राजधानी रायपुर के साइबर रेंज थाना पुलिस की टीम ने क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर देश भर में लोगों को झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी करने वाले दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी पिताम्बर पटेल ने बताया कि कुम्हारी दुर्ग निवासी प्रार्थी रोहित कुमार साहू का पंडरी मोवा स्थित एक्सिस बैंक में खाता है।

अज्ञात व्यक्ति ने उसे क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के  नाम पर अलग-अलग किस्तों में उसके खाते से 9 लाख रूपए आहरण कर लिए। जब प्रार्थी होम लोन का किस्त पटाने गया, तब उसे जानकारी मिली कि उसके खाते से पैसे गायब है। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत साइबर रेंज थाना में कराई। मामले में पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा आरोपी को दिल्ली में लोकेट किया गया।

जिस पर रायपुर पुलिस की विशेष टीम के सदस्यों को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली पहुंचकर लगातार कैम्प करते हुए आरोपी की पड़ताल करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी स्वयं की पहचान छिपाते हुये इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर फर्जी होने के साथ ही बैंक खातों के पते भी दूसरे स्थानों के थे। आरोपी द्वारा उस मोबाईल नंबर एवं खातों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात करने के लिए किया गया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 नग मोबाइल भी जब्त किये है

एसपी ने कहा:सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का उपाय
हांसी5 महीने पहले

सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का उपाय|हांसी,Hansi – Dainik Bhaskar
मकसूद अहमद
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने आमजन के हित में विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सोशल मीडिया पर आने वाले फर्जी लिंक से पूरी तरह सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा किसी भी संदिग्ध लिंक पर बैंक संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर ठग अक्सर आमजन को घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर बैंक संबंधित जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार कर लेते हैं। इसलिए लोभ-लालच में आकर अपनी बैंक संबंधी डिटेल या अन्य प्रकार की जानकारी साझा न करें।

सावधानी एवं सतर्कता ही साइबर ठगी से बचाव का बेहतर तरीका 

सावधानी एवं सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है। हैकर्स फर्जी मैसेज डालकर आपके बैंक से संबंधित अकाउंट को ब्लॉक करने की धमकी देकर आपकी बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं। फ्रॉड कॉल करने वाले व्यक्ति अक्सर 24 घंटे के अंदर बैंक खाता ब्लॉक करने का दबाव बनाकर बैंक से संबंधित जानकारी हासिल कर आमजन से ठगी करते हैं। लोगों को सलाह दी जाती है कि उनके बैंक खाते को ब्लॉक करने संबंधित किसी प्रकार की कॉल, मैसेज या एसएमएस आता है तो किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें।

इसके अलावा बताए गए नंबर पर कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। अगर बैंक खाता ब्लॉक होने संबंधित जानकारी हासिल करनी हो तो संबंधित बैंक के ऑफिशियल कस्टमर केयर के नंबर पर ही वेरिफाई करें। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के फर्जी या असत्यापित लिंक को न खोलें और अज्ञात नंबरों द्वारा भेजे गए ओटीपी को साझा करने से बचें। अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए प्राइवेसी को सार्वजनिक न करें।