छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: ढेलवाडीह एसईसीएल के औचक निरीक्षण पर आए साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक के अध्यक्ष एवं एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य गोपाल नारायण सिंह तथा एरिया महामंत्री संदीप राय का प्रबंधन तथा कर्मचारीयों द्वारा किया गया भव्य स्वागत ,फिर ढेलवाडीह खदान का औचक निरीक्षण किया गया इस बीच कोरबा एरिया महामंत्री संदीप राय ने खदान की समस्याओं से अवगत कराते हुए कोल कर्मचारियों से मिलाया जिसपर कर्मचारियों ने कुछ विसंगतियों की जानकारी देते हुए कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों को भी उनके समक्ष रखा, एरिया सेफ्टी बोर्ड मेंबर अशोक सिंह ने भी कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाओं तथा भूमिगत खदान के भीतर कोल उत्पादन क्षमता पर भी प्रकाश डाला ।
श्री सिंह ने इन सभी विषयों पर एसईसीएल ढेलवाडीह प्रबंधन से बात की और छोटी-बड़ी सभी समस्याओं को प्रबंधन को बताया जिसपर उप-क्षेत्रीय प्रबंधक बी.राणा प्रताप तथा खान प्रबंधक विजय राय के द्वारा सकारात्मक रवैया रहा तथा कोल कर्मचारियों को यथा संभव सहयोग करने का भरोसा दिया गया।
निरीक्षण के दौरान सिंघाली परियोजना से रमेश परिहार, संजय सिंह, बबलू महाराज तथा ढेलवाडीह से अभिषेक गुप्ता, बुधेश्वर नायक, भोला महराज, उपेन्द्र कुमार, धनीराम, अजीत सिंह संदीप चौधरी, चंद राम उपस्थित रहे ।

Editor