ग्रीष्म कालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का समापन, सभी प्रशिक्षणार्थी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनाँक 13/06/2022 को ग्रीष्म कालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह का आयोजन केंद्रीय क्रीड़ांगन एस ई सी एल कोरबा में किया गया । ज्ञात हो कि यह तीरंदाजी प्रशिक्षण का कार्यक्रम 20 मई 2022 से शुरू होकर 10 जून 2022 तक चली जिसमे 40 बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कर्म शाला एस ई सी एल कोरबा के महाप्रबंधक माननीय श्री ए के अग्रवाल साहब जी ,उपस्थित हुए साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ज़ेवियर साहब मुख्य अभियंता (उत्खनन) ,श्री बलराम टंडन साहब कार्मिक प्रबंधक एवम श्री मनोज जैन साहब मुख्य प्रबंधक (उत्कखनं ) उपस्थित रहे।साथ ही श्री भागवत साहू ,अध्यक्ष कोयला मजदूर सभा केंद्रीय कर्मशाला कोरबा, श्री अजय सिंह ,सचिव कोयला मजदूर सभा केंद्रीय कर्मशाला कोरबा ,श्री धरम लाल सूर्यवंशी ,श्री यू के लाठेवाल ,श्रीमति लाठेवाल सभी प्रशिक्षण प्राप्त बच्चे तथा प्रशिक्षक श्री सेद कुमार यादव जी एवम उनके पुत्र भरत कुमार यादव, कृश कुमार चौहान के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया और उनके सहयोगी दल यू.के.लथेवाल, देवेन्द्र सोनी, संजय यादव, विष्णु दास द्वारा प्रशिक्षण को सम्पन्न करने में सहियोग प्रदान हुआ।
इस दौरान सभी प्रशिक्षनार्थी बच्चों को महाप्रबंधक महोदय एवम अन्य अतिथियों के हाथों प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन श्री भागवत साहू के द्वारा किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त श्री सेद कुमार यादव के द्वारा किया गया।