चौपहिया वाहन चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी गए 2 बोलेरो बरामद

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुर में बीते दो दिनों में दो अलग-अलग स्थानों से चोरों ने बोलेरो वाहन की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। प्रार्थी की शिकायत पर कटघोरा पुलिस ने बोलेरो चोरी की गुत्थी को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की गई दो बोलेरो के साथ दो कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर रफीक खान व उनकी टीम ने इस घटना की तहक़ीकात शुरू की। कार्यवाही के दौरान बोलेरो व आरोपी की पता-तलाश के लिए जटगा से आगे गौरेला रोड गए जहां जंगल मे एक बोलेरो वाहन खड़ा दिखा। जिसमें एक लड़का पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मनराज सिंह कंवर पिता राखी सिंह कंवर उम्र 20 वर्ष निवासी आछीदादर थाना कटघोरा का रहने वाला बताया।
पूछताछ करने पर उसने अपने साथी सोनू उर्फ संदीप कंवर पिता दयाराम कमर उम्र 23 साल निवासी आछीदादर थाना कटघोरा के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया तथा इसके पूर्व भी दिनांक 12 सितंबर को लखनपुर खुटरापारा से एक बोलेरो वाहन को चोरी कर पेंड्रा रेलवे स्टेशन में पार्किंग में खड़ा करना बताया। कथित आरोपी सोनू उर्फ संदीप कंवर के निवास पर पुलिस द्वारा पता-तलाशी की गई तथा पुलिस द्वारा उसके निवास पर घेराबंदी कर आरोपी संदीप कंवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर प्रकरण अपने साथी मनराज सिंह कंवर के साथ लखनपुर से बोलेरो चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों एवं गवाहों के साथ पेंड्रा रेलवे स्टेशन के पार्किंग में बोलेरो को बरामद कर पुलिस ने बोलेरो वाहन को अपने कब्जे में लिया
आरोपियों के विरुद्ध धारा 379, 34 भादवी के तहत अपराध कायम कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया। इस कार्यवाही में कटघोरा थाना के प्रभारी निरीक्षक रफीक खान, आरक्षक महेंद्र चंद्रा, खम्मन सिंह, रमेश कश्यप, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र मरकाम, गोपाल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।