छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा आज निकाली गई बाइक रैली, महंगाई भत्ता स्वीकृत नहीं करने की नीति का विरोध

छत्तीसगढ़
जांजगीर-चाम्पा/स्वराज टुडे: जांजगीर चांपा जिले में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा आज तृतीय वर्ग कर्मचारी भवन से एसडीएम कार्यालय तक बाइक रैली निकाली गयी। इसके बाद एसडीएम कार्यालय में मुख्य सचिव के नाम 2 सूत्रीय मांगों को लेंकर ज्ञापन सौंपा गया ।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन  द्वारा लंबित महंगाई भत्ता व सातवें वेतनमान अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग करते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की गई। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उनकी दो सूत्रीय मांगे जल्द पूरी नहीं की जाती हैं तो राजधानी में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

*भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट*