छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच ने कांग्रेस को वोट नहीं देने का किया संकल्प

छत्तीसगढ़
अम्बिकापुर/स्वराज टुडे: पूर्व में छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच के द्वारा दिनांक 04-11-23 और 12-11-23 को एक लेटर जारी कर टी.एस. सिंहदेव बाबा को वोट नहीं करने को संगठन ने बैठक कर निर्णय लिया था और मुस्लिम मतदाताओं को कांग्रेस में वोट नहीं करने की अपील की गई थी । साथ ही तमाम मुद्दे गिनाये गये थे और मुस्लिम समाज की उपेक्षा को लेकर और शहर के विकास के बारे में सवाल किया गया था जिसका जवाब न देकर उल्टा सीधा आरोप मढ़ दिया गया |

कल दिनांक 13 तारीख को कांग्रेस के प्रभारी नेता शकील अहमद द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस कर छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच को आरएसएस का संगठन बता कर मुस्लिम विरोध को छुपाना चाहा, और हमारे समाज में मुस्लिम युवा मंच को बदनाम करने की नियत से गलत आरोप लगाया गया |

अध्यक्ष वसीम अकरम और सचिव तबरेज आलम ने कहा कि हमारा लोकल युवाओं का संगठन है जो सामाजिक काम करता है । 300 से 400 गरीब बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। साथ ही रक्तदान, गरीब लड़कियो की शादी में मदद और हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई भाई चारा बनाने के लिये सभी वर्गों के मुख्य तेवहारों में स्वागत करने का काम करते है, यह कमेटी किसी एनजीओ से रजिस्टर्ड नहीं है और न ही किसी दूसरे संगठन से तालुक रखता है |

जो आरोप कांग्रेस के नेताओं द्वारा लगाया गया है उसे वे सिद्ध करें अन्यथा वे मानहानि का केस दर्ज कराएंगे।उनका संगठन मुस्लिम मतदाताओं को जागरूक कर वोट देने के लिये अपील भी कर रहा है, क्योंकि मतदान का दिन शुक्रवार है और उस दिन मुस्लिम जुम्मे का नमाज नहीं छोड़ते और महिलायें भी घर में व्यस्त रहतती हैं जिससे मतदान का प्रतिशत कम होने की आशंका है।