मुम्बई/स्वराज टुडे: वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर इन दिनों अपनी फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘जुगजुग जियो’ के प्रमोशन में जुटे हैं। आज फिल्मसिटी में एक रियालिटी शो की शूटिंग के बाद दूसरे कॉमेडी शो में जाने के लिए उन्होंने मेट्रो से यात्रा का विकल्प चुना।
गोरेगांव में सुपरस्टार सिंगर 2 की शूटिंग पूरी करने के बाद, अभिनेताओं को मराठी शो – ‘चला हवा येऊ दया’ के सेट पर जाने के लिए दहिसर पहुचना था। इसिके चलते समय बचाने और ट्रैफिक को मात देने के लिए उन्होंने अपनी अपनी गाड़ियों को छोड़ मुंबई मेट्रो का सहारा लिया।
*समीक्षा कोलंबेकर की रिपोर्ट*

Editor