छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: श्रीमान भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्रीमान अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा, श्रीमान सुश्री लितेष सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री के मार्गदर्षन एवं निर्देषानुसार जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए दिनांक 10.05.2022 को थाना दीपका के ज्योतिनगर में संगवारी पुलिस के तहत चलित थाना का आयोजन किया गया चलित थाना में पार्षद, जनप्रतिनिधि के अलावा 50 – 60 की संख्या में लोग उपस्थित थे।
चलित थाना में लोगो को मोबाईल, एटीएम से धोखाधड़ी, सायबर संबंधी ठगी से बचने के संबंध में जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों की जानकारी, महिला संबंधी अपराधों की जानकारी अवैध शराब एवं अन्य समाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक रहने की समझाईश दी गई।

Editor