छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: दिनांक 23 नवंबर 2022, बुधवार, को दुर्गा महाविद्यालय के ऐतिहासिक सभागार में रेड क्रॉस ब्लड बैंक एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त सहयोग से छात्र परिषद के तत्वावधान में रक्त जाँच एवं रक्तदान शिविर संपन्न हुआ । इस शिविर को सफल बनाने में एनसीसी ,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब का महाविद्यालय परिवार सहित छात्रपरिषद समिति का विशेष योगदान रहा ।
छात्रपरिषद प्रभारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर में 135 छात्र-छात्राओं द्वारा रक्त दान कर निर्धारित लक्ष्य से अधिक संख्या में रक्तदान किया गया। रेड क्रॉस ब्लड बैंक के डॉ. डी.व्ही. बघेल जी ने बताया कि बच्चों को रक्त के संबंधित बातों से अवगत कराया जिसमें डोनर का वजन 45 केजी एवं हिमोग्लोबिन 12.5 से अधिक होना चाहिए रेड क्रॉस ब्लड सेंटर में एचआईवी थैलेसीमिया सिकलसेल से पीड़ित मरीजों को मुफ्त में रक्त की पूर्ति की जाती है ।
रक्तदान कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध यापकों की ओर से छात्रपरिषद प्रभारी डॉ. अजय शर्मा सहित डॉ. विजय चौबे, डॉ. गणेश शंकर दुबे, प्रो. रविन्द्र राजपूत, डॉ. विभा दुबे, डॉ. प्रगति दुबे, डॉ. योगिता लोनारे, डॉ. वसीमुद्दीन, प्रो. चेतना नायक, एवं प्रो. गौरव जायसवाल के द्वारा भी रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम में सफल संपादन एवं समन्वयन में विशेष रूप से महाविद्यालय के एनसीसी एयरविंग प्रभारी डॉ. विजय कुमार चौबे, एनसीसी गर्ल्स विंग प्रभारी डॉ. अर्चना गोमास्ता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी व रेड रेबिन क्लब की नोडल अधिकारी प्रो. सुनीता चंसोरिया तथा उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा ।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में एचडीएफसी की ओर से श्री प्रशांत खडोगे, (वाईस प्रेसीडेन्ट) तथा श्री राहुल गौतम (डिप्टी मैनेजर )साथ ही रेड क्रॉस ब्लड सेंटर्स देवेंद्र दुबे एमएसडब्ल्यू हितेश चंद्राकर उध्दव राम पार्कर योगेश सिन्हा एवं खुशबू साहू का का सहयोग प्राप्त हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा मुखर्जी साहूकार एचडीएफ़सी बैंक एवं रेड क्रॉस ब्लड बैंक के अधिकारी का आभार व्यक्त किया साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन पर पूरी टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये बधाई दी।

Editor