छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंदी पर हैं या यूं कहें कि रायपुर क्राइम की राजधानी बन कर रह गई है। यहां हत्या, अपहरण, लूटपाट या डकैती अब रोजमर्रा की बात हो गई है । बीती रात माना इलाके में धूम स्टाइल में एक व्यापारी से 50 लाख रुपए की लूट होने से हड़कम्प मच गया । लुटेरों ने रास्ता रोककर व्यापारी के साथ पहले मारपीट की फिर एक्टिवा में रखे 50 लाख रुपए लूटकर पलक झपकते गायब हो गए । लूट की इस बड़ी वारदात की सूचना मिलते ही माना पुलिस के हाथ पांव फूल गए । आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साथ ही शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर नाकेबंदी शुरू कर दी गई ।
जानकारी के अनुसार देवपुरी स्थिति डूमरतराई होलसेल की दुकान से व्यापारी 50 लाख लेकर जा रहा था। इस दौरान देवपुरी पेट्रोल पंप के पास 9 युवक पास आये और उसका रास्ता रोक लिया।
इस दौरान एक्टिवा गाड़ी में रखे 50 लाख लूटने की कोशिश करने लगे। जब रकम नहीं लूट पाये तो आरोपियों ने अपने पास रखे रॉड और डंडे से व्यापारी पर हमला कर दिया।
इस घटना में व्यापारी लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गया, जिसके बाद लुटेरे 50 लाख लूटकर फरार हो गए है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पता तलाश में जुट गई है।

Editor