पिछड़ा वर्ग कांग्रेस आज करेगी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, केंद्र सरकार से पिछड़ा वर्ग की विभिन्न मांगों को जल्द पूरा करने की अपील

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: एक दिवसीय धरना प्रदर्शन माननीय श्री कैप्टन अजय यादव जी राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री डॉ चोलेश्वर चंद्राकर जी के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय श्री श्यामसुंदर सोनी जी सभापति नगर पालिक निगम कोरबा, कोरबा जिला प्रभारी एवम प्रदेश महामंत्री भविष्य चंद्राकर जी, श्री गोपाल यादव जी प्रदेश महामंत्री के दिशा निर्देशन में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण एवम शहर पिछड़ा वर्ग विभाग के द्वारा पिछड़ा वर्ग के विभिन्न मांगो को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में दिनांक 6/6/2022 को आई टी आई चौक कोरबा में सुबह दस बजे से एक बजे तक धरना प्रदर्शन रखा गया है।

धरना पश्चात जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवम मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।

कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष राजेश मानिकपुरी और कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष गजानंद प्रसाद साहू ने जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण एवम शहर पिछड़ा वर्ग विभाग के समस्त जिला/ब्लॉक पदाधिकारी पिछड़ा वर्ग के हित में अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर अनिवार्यतः उपस्थित होकर धरना प्रर्दशन को सफल बनाने की अपील की है।