फिल कोल कम्पनी के गुर्गो ने पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

आखिर फिल कम्पनी गुंडों को क्यों पाल रही है, इन गुंडों का पुलिस वेरिफिकेशन हुआ कि नहीं, कम्पनी के मालिक पर शांति भंग करने का अपराध दर्ज हो

बिलासपुर/स्वराज टुडे: बिलासपुर इस समय अपराधियों का गढ़ बन गया है। बाहरी तत्वों का जमावड़ा पुलिस वेरिफिकेशन नही होने का नतीजा ही है । शहर एवं शहर से लगे थानों में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है । आजकल कम्पनियां भी इन गुंडों का सहारा ले रही है जिससे शहर ही नही गांव की शांति भी भंग हो रही है। फिल कोल कम्पनी के मालिक ने भी यही किया जब इन गुर्गों को काम पर रखा। पुलिस वेरिफिकेशन कराया कि नही उस पर जांच होनी चाहिए और फिल कम्पनी के मालिक पर भी अपराध दर्ज किया जाना चाहिए । आजकल कम्पनियां गुंडे पाल रही है इसकी भी जांच हो आखिर इनके शह पर कितने अपराधी पल रहे है।

ये है पूरा मामला

मामला इस प्रकार से है, कि दिनांक 02.05.2022 की रात आरोपी विकास शर्मा उमेश सिंह और वाहन केम्पर क्र. CG10 BG 1107 सवार अज्ञात आरोपियो द्वारा विपिन सिंह नामक व्यक्ति को रतनपुर के ढाबे में घुस कर मारपीट कर चोट पहूँचाया था। उक्त मामले में थाना रनतपुर में अपराध क्र 225/22 धारा 294,506,323,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश रतनपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी ।

इसी दौरान वाहन केम्पर क्र. CG10 BG 1107 सवार अज्ञात लोगो के द्वारा मुख्य मार्ग पर लगातार अपराध करने के संबंध में जानकारी पुलिस को मिल रही थी। दिनाक 12.05.2022 को थाना रतनपुर को सूचना मिली कि रतनपुर महामाया मंदिर मैदान में एक बुलेरो एवं दो केम्पर वाहन में लगभग 12-15 हथियार से लैस व्यक्ति है जिनमे उक्त घटना में शामिल आरोपी भी थे।

कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस टीम पर ही गुर्गों ने कर दिया जानलेवा हमला

सूचना पर रतनपुर थाना की पुलिस टीम पेट्रोलिंग वाहन एवं निजी वाहन से मौके पर पहूची जहाँ वाहन बुलेरो एवं केम्पर सवार लोगो के द्वारा पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए डंडा, तलवार से पुलिस पर ही हमला कर भागने लगे। फिलकोल कंपनी के बाउंसरो रॉकी सिंह, संदीप शर्मा, वीरभानु सिंह उर्फ वीरू, रविन्दर सिह,हितेश कुमार विकास शर्मा विकास कुमार भीम एव अन्य लोगों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तीन आरोपियों को रतनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है प्रकरण में जप्त वाहनों के स्वामियो की संलिप्तता के संबंध में जांच की जा रही है।

रतनपुर थाने अंतर्गत अपराध क.245/22
धारा-186,363,332,427,147,148,149 भादवि
26,27 आर्म्स एक्ट पर पुलिस पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार जिनसे 2 कैम्पर, 1 बोलेरो , 1 स्कार्पियो कुल 4 वाहन सहित घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त जिसमे बुलेरो – CG1O AR 6892 एवं स्कापियों क CGIOF 2595 एवं केम्पर क्रं. CG10 BG
1107 , CG13Y 1191 03 नग तलवार, 08 नग लाठी, 05 नग लोहे का राड शामिल है।

गिरफ्तार आरोपी

1 रॉकी सिंह पिता उमेश सिंह जाट उस 24 वर्ष निवासी महनेत थाना सदर जिला
भिवानी हरियाणा हामुकाम फिल कंपनी लोखडी कैप थाना कोनी जिला बिलासपुर
2 सदीप शर्मा पिता विजेन्द्र शर्मा उस 25 वर्ष निवासी हकिकत नगर जनता कॉलोनी जिला रोहतक हरियाणा हामुकाम फिल कंपनी लोखटी कैप
थाना कोनी जिला बिलासपुर
3 वीरमानु उर्फ बीरू सिंह चिंता जोगेन्द्र सिंह उस श वर्ष निवासी नारनोन थाना
नारनोन जिला हिसार हरियाणा हामुकाम फिल कंपनी लोखंडी कैप थाना कोनी
जिला बिलासपुर

*गोविंद शर्मा की रिपोर्ट*