बड़ी खबर: अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा चीफ अल-जवाहिरी, बाइडेन बोले – अब हुआ इंसाफ

अमेरिका ने अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियान में अल-कायदा (Al-Qaeda) का चीफ अयमान अल-जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) को मार गिराया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इसकी पुष्टि की है. जवाहिरी रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सीआईए द्वारा किए गए ड्रोन हमले में मारा गया था. बीबीसी के मुताबिक बाइडेन ने कहा कि जवाहिरी ने “अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ हत्या और हिंसा का एक रास्ता तराशा था”. उन्होंने कहा, “अब न्याय मिल गया है और यह आतंकवादी नेता नहीं रहा.”

अधिकारियों ने कहा कि जवाहिरी एक सुरक्षित घर की बालकनी (Balcony) में थे जब ड्रोन (Drone) ने उस पर दो मिसाइलें (Missiles) दागीं. उन्होंने कहा कि मौके पर परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ और केवल जवाहिरी मारा गया.