बाँकी मोंगरा क्षेत्र में CBSE पैटर्न विद्यालय का हुआ उद्घाटन

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: विनायक पब्लिक स्कूल बाँकी मोंगरा का उद्घाटन बाँकी मोंगरा क्षेत्र में हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम सभापति श्यामसुंदर सोनी के द्वारा फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया गया । सभापति सोनी ने व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शिक्षा आज की महती जरूरत है ।

अतिथि के रूप में इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता , एल्डरमैन परमानंद सिंह , पार्षद पवन गुप्ता , शैल राठौर , पूर्व सभापति संतोष राठौर , प्रेस क्लब बाँकी महेंद्र सिंह , निशांत झा , अकबर , मनहरण एवं अभिवाकगण , छोटे छोटे बच्चे उपस्थित थे ।

कई वर्षों से अभिवाक के मध्य CBSE पैटर्न इंग्लिश मीडियम विद्यालय की जरूरत थी । क्यों कि बाँकी मोंगरा से इंग्लिश मीडियम स्कूल लगभग 10 किलोमीटर दूर है । इस विद्यालय के क्षेत्र खुलने से एक विकल्प खुला जिससे अभिवाक खुश है । शुरुवात में ही लगभग 100 बच्चों के द्वारा अध्ययन शुरू किया गया ।

विद्यालय प्रबंधन की ओर  से क्षेत्र के लोगों  को आस्वस्त किया गया है कि बच्चों को अत्याधुनिक तकनीकों का सहारा लेकर बेहतर से बेहतर शिक्षा देने हरसंभव प्रयास किया जाएगा।