बैंक से रुपए निकासी कर घर लौट रहा शख्स उठाईगिरी का हुआ शिकार, अज्ञात बदमाशों ने झोला समेत कर दिए 90 हजार पार

बिहार
सारण/स्वराज टुडे:
मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से रुपए निकालकर घर जानें के लिए निकले एक व्यक्ति के झोले से अज्ञात बदमाशों द्वारा 90 हजार रुपये उड़ा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

घटना को लेकर मशरक थाना क्षेत्र के मगुरहा गांव निवासी राम किशोर सिंह पिता छोटू सिंह ने थाने में शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि चैनपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक शाखा से 90 हजार रुपये की निकासी घर पर शौचालय बनाने के लिए पैसे को झोले में रख साइकिल के हैंडल में लटकाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में महावीर चौंक के पास फल खरीदने के लिए साइकिल खड़ी कर फल दुकान पर चले गये । इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने इतनी सफाई से झोला समेत 90 हजार रुपए निकाल लिए कि राम किशोर सिंह को पता भी नही चल सका। जब वहां से निकलने के लिए वे साइकिल उठाए तब उसे आभास हुआ कि कैश से भरा झोला गायब है। इस घटना से हड़बड़ाए रामकिशोर ने तत्काल इसकी सूचना मशरक थाने में दी।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना वाली जगह और बैंक की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की छानबीन की जा रही है।