छत्तीसगढ़
करगी रोड कोटा/स्वराज टुडे: -हर साल की भांति इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाया गया, कोटा मे कृष्ण जन्माष्टमी की धूम हर जगह थी, रात 12 बजते ही भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ, उसके बाद पूजन और भगवान का पंचामृत से अभिषेक किया गया, कृष्ण जन्माष्टमी की धूम हर जगह मंदिरों मे, घरों मे लोगो ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की।कोटा के राधा कृष्ण मंदिर मे बहुत ही साज सज्जा के सांथ मंदिर को सजाया गया था, भक्तों की भिड़ दर्शन करने लगातार आ रहे थे, राधा कृष्ण मंदिर मे कृष्ण जी को झूला मे बैठा कर रखी गई थी,जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ था।राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी नेम चन्द्र शर्मा के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराई गई।
कल रात 7 सितंबर 2023 दिन गुरुवार को हर साल की भांति इस साल भी चंडी माता चौक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मटका फोड़ का आयोजन, माँ चंडी सेवा समिति के द्वारा किया गया।
भाग लेने वाली टीम में,धरमपुरा, गोबरीपाट, लिटिया ,लालपुर , अमने एवं चंडी माता की टीम ने भाग लिया, जिसमें प्रथम पुरस्कार कोटा नगर के वार्ड नं 14 स्थित धरमपुरा टीम को विजेता घोषित कर 11000 नगद व विभिन्न प्रकार के गिफ्ट प्रदान दिया गया ।
बाकी सभी टीमो को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर विकास सिंह जी के तरफ से 1,1 हजार नगद दिया गया ,।
धरमपुरा को जीत की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी गई एवं आशा करते है कि आगे भी आप सभी ऐसी अपना नाम हमेशा रोशन करते रहे ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा थाना प्रभारी टी एस नवरंग थाना प्रभारी, अग्रहरी समाज के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता जी , विधायक प्रतिनिधि श्री विकास सिंह जी , वार्ड नं 11 पार्षद श्री विमल गुप्ता जी, श्री अनिरुद्ध गुप्ता जी , श्री दीपक सोनी जी, श्री लल्लू तिवारी जी ,दुर्गेश गुप्ता जी ,प्रहलाद अग्रवाल जी ,आक्रोश त्रिवेदी जी, मनोज तिवारी जी,ललित अग्रवाल जी ,कान्हा गुप्ता, पम्मा महराज,विशेष गुप्ता, सुशांत साहू ,उमेश अग्रवाल ,भोलू तिवारी,प्रांशु ,चिराग ,नयन ,प्रांजल ,अविचल, ओम ,उपस्थित रहे ।
*विकास तिवारी की रिपोर्ट*

Editor