अगर भविष्य बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा लगाएं पेड़ पौधे- पुरुषोत्तम कंवर
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनांक 05/06/22 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उप थाना परिसर हरदीबाजार में स्थानीय विधायक माननीय पुरुषोत्तम कंवर जी की गरिमामयी उपस्थिति में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक महोदया दर्री सुश्री लितेश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व चौकी स्टाफ की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर द्वारा पीपल, नीम, आम,अनार तथा अन्य फलदार पौधे उप थाना परिसर में लगाकर आम जनता से भी अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की गई है जिससे ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक समस्या से बचाव की दिशा में प्रयास किया जा सके एवं हमारी आने वाली पीढियों को ग्लोबल वार्मिंग जैसे वैश्विक संकट से बचाया जा सके।
इस अवसर पर माननीय विधायक जी के साथ क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि गण , थाना प्रभारी कुसमुंडा नवीन देवांगन, उप थाना प्रभारी हरदीबाजार मयंक मिश्रा, प्रेस क्लब हरदीबाजार के सम्माननीय पत्रकार साथीगण व हरदीबाजार उप थाना के स्टाफ उपस्थित थे।

Editor