छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कुआं भट्टा वार्ड क्रमांक 25 बाईपास रोड में स्थित खसरा नं. 188/ 1छ2,182 /1छ3, जो कोरबा पटवारी हल्का नं.16 में आता है! इस भूमि के सामने शासकीय भूमि है जिसका नजरी नक्शा राजस्व निरीक्षक द्वारा सन 2018 में जारी किया गया था। इस भूमि पर मालवा सिंह द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है जिसकी शिकायत होने पर दिनांक 14/3/ 2022 को न्यायालय अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा द्वारा पटवारी हल्का नं.16 ग्राम कोरबा को स्थल जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया था।
पटवारी द्वारा स्थल जांच व पंचनामा सहित अपना जांच प्रतिवेदन दिनांक16/3/2022 को न्यायालय तहसीलदार के कार्यालय में प्रस्तुत किया, जिस पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार श्री राहुल पांडे द्वारा दिनांक11.05/2022 को स्थगन आदेश जारी किया गया, बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी है ।
स्थगन आदेश में थाना प्रभारी कोतवाली कोरबा को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचनार्थ प्रेषित किया गया था किंतु पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई ।

Editor