शिव सेवा फाउंडेशन द्वारा स्वर्गीय पूर्व पार्षद राजेश श्रीवास जी की स्मृति में प्याऊ का शुभारंभ

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: वार्ड क्रमांक 42 रूमगरा शिवनगर के पूर्व पार्षद एवं संघ स्वयं सेवक स्वर्गीय राजेश श्रीवास जी पिछले वर्ष 7मई 2021 को कोरोना महामारी में जन सेवा करते हुए संक्रमित होते हुए उनका निधन हुआ। जिससे सामाजिक रूप से ग्राम वासियों को अपूर्ण क्षति हुई। उन्हें याद करते हुए समस्त ग्राम वासियों के साथ शिव सेवा फाउंडेशन शिवनगर रूमगरा कोरबा ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, सार्वजनिक प्याऊ का मेजर ध्यानचंद चौक में शरबत स्वल्पाहार वितरण कर शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से , ग्राम वर्तमान पार्षद श्रीमती पुराइन बाई कंवर जी, कोहडिया पूर्व पार्षद श्री लक्ष्मण श्रीवास जी, पूर्व पार्षद श्री जगदीश श्रीवास जी , फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रवि यादव, सचिव श्री अजय धीवर जी एवं संगठन तथा समस्त ग्राम नगर वासी सम्मिलित हुए। श्री बजरंग बहादुर सोनी जी ने समाज को कर्मवीर स्व राजेश श्रीवास जी के सामाजिक जीवन और वैश्विक आपदा में उनके बलिदान को चरितार्थ कराया। अंत में स्व राजेश श्रीवास जी के पुत्र श्री कृष्ण श्रीवास जी एवं परिवार ने सभी को सहृदय आभार व्यक्त किया।

परिचय

स्वर्गीय राजेश श्रीवास जी शिव नगर रूमगरा में सैलून व्यवसाई रहे, और साथ में भाजपा एवं संघ के सिद्धांतो से जुड़े रहे। उन्होंने अपने मृदुभाषी एवं सरल व्यवहार से भाजपा से पार्षद टिकट प्राप्त कर बहुमत के साथ विजयी हुए और समाज सेवा कार्य में अपने आप को जोड़ लिया।
इसी प्रकार से सामाजिक कार्य करते हुए वर्ष 2020 में भयावह कोरोना महामारी का संकट आया l जिससे व्यवस्था और लोगो की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक कोरबा द्वारा मानव आपदा प्रबंधन समिति की गठन की गई , इसमें भावी समाज सेवियों को जोड़ा गया l

 

जिनमें राजेश श्रीवास जी एवं टीम को जोड़कर रूमगरा वार्ड का कार्य दिया गया। राजेश जी द्वारा 24 घंटे रूमगरा चौक से गुजरने वाले पीड़ित प्रवासी परिवार को भोजन पानी , मेडिकल एवं घर पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही थी। सूदूर वनवासी क्षेत्र देवपहरी के ग्रामों में भी उनके द्वारा सेवा प्रदान की गई। गर्भवती महिलाओ को पोषण आहार, और जिन बच्चो को दूध की आवश्यकता थी उन्हें दूध व्यवस्था करना । लोगो को कोरोंटाइन निगरानी इत्यादि सतत कार्य, उनके द्वारा संघ के निर्देशानुसार ग्राम को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए किया गया। उनके द्वारा निरंतर कार्य करते हुए ,वर्ष 2021 को वो भी को कोरोना के संक्रमण में आ गए और मई 2021 को वो अपने जीवन की लड़ाई हार गए।

उनके मृत्यु क्षण पर

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिलाकोरबा के नगर कार्यवाह श्री कैलाश नाहक जी के शब्द थे
“आज हमने एक अमूल्य हीरा खो दिया। ॐ शांति*”