सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार दिखाकर लोगों को डराने वाले दो बदमाश को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: थाना रतनपुर में दिनॉंक 14/11/2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम गिधौरी तथा महामाया चौक रतनपुर में एक व्यक्ति हाथ में गुप्तीनुमा हथियार लहराकर रास्ते में आने जाने वालों को लोगों को डरा धमका रहे है कि सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा उक्त सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर, त्वरित कार्यवाही करने थाना से टीम रवाना किया गया। मुखबीर के बताये स्थान ग्राम गिधौरी में रेड किया जहॉं पर एक व्यक्ति हाथ में गुप्तीनुमा हथियार लिये लहराते लोगों को डरा धमका रहा था जिसे पुलिस घेराबंदी कर युवक से गुप्तीनुमा हथियार को जप्त कर, उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम भूनेश्वर सारथी निवासी गिधौरी का होना बताया तथा महामाया चौक में घेराबंदी कर धारदार हथियार लहरा रहे युवक को पकड़कर, धारदार हथियार जप्त कर उक्त युवक से नाम पता पुछने पर अपना नाम मुकेश पाण्डेय निवासी बुढ़ा महादेव पारा रतनपुर का रहने वाला बताया। उक्त दोनों व्यक्तियों को हथियार के साथ थाना लाकर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

जप्ती – दो धारदार गुप्तीनुमा हथियार।

गिरफ्तार आरोपी– 1. भुनेश्वर सारथी पिता कुशल प्रसाद सारथी उम्र 21 वर्ष निवासी गिधौरी
2. मुकेश पाण्डेय पिता राजकुमार पाण्डेय उम्र 28 वर्ष निवासी बुढ़ामहादेवपारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर