छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: 22 वी राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता बिलासपुर में स्वर्गीय बी आर यादव अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम बेहतराई में बिलासपुर संभाग बालिका 19 वर्ष की टीम अंतिम लीग मैच के फाइनल में रायपुर को अट्ठारह गोल से करारी शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विजेता का किताब अर्जित किया।
इस मैच के प्रमुख अभ्यागत के.आर टंडन जिला क्रीड़ा अधिकारी कोरबा रहे। जिन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बेहतर खेल प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी और दोनों टीम के खिलाड़ियों को अपने उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा प्रदान की।
इस अवसर पर एस के गौरव, नवल किशोर उपाध्याय, अजय दुबे कोरबा, सुभाष त्रिपाठी बिलासपुर, अल्ताफ अली दुर्ग, वीरेंद्र नामदेव चिरमिरी, धनीराम यादव, शबाना खान बिलासपुर, श्रीमती यामिनी ,सुश्री निंज रायपुर, राकेश गढ़वाल जांजगीर उपस्थित थे।
बिलासपुर संभाग की टीम से कोरबा जिले के बालिका टीम में 6 खिलाड़ी बिलासपुर संभाग से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जिसमें शासकीय कन्या उमावि साडा टी.पी नगर कोरबा एवं बाल्को नगर कोरबा के उदीयमान हॉकी खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है ।कोरबा जिले के लिए यह गौरव का विषय है इसमें मेजर ध्यानचंद हॉकी अकैडमी बालकों नगर कोरबा का विशेष योगदान है।
उक्त उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज, के आर टंडन जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी दीनू पटेल, रामकृपाल साहू, भूतपूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी , आर के पांडे वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक, अनूप राय, के के गढ़वाल ,गोपाल दास महंत, धनराज निर्मलकर, नैतिक दास महंत एवं मेजर ध्यानचंद हॉकी अकैडमी बाल्को नगर के समस्त सदस्यों तथा कोरबा जिले के हॉकी खेल प्रेमियों की जीत है इस ऐतिहासिक परिणाम के लिए कोरबा जिला के समस्त व्यायाम शिक्षकों खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है।
विजेता खिलाड़ियों को जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग कोरबा तथा कोरबा के खेल जगत के साथियों ने शुभकामनाएं बधाई देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना किए।

Editor