खिरौद्र एकेडमी: UPSC की तैयारी के लिए वैकल्पिक प्रश्नावली भाग-5

- Advertisement -

विधायिका
1.छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्रियों को उनके विभाग के साथ
सुमेलित कीजिए
अ. अजय चन्द्राकर 1. नगरीय प्रशासन
ब. अमर अग्रवाल 2. उच्च शिक्षा
स. राजेश मूणत 3. लोक निर्माण
द. बृजमोहन अग्रवाल 4. कृषि
इ. प्रेमप्रकाश पांडेय 5. पंचायत
अ ब स द इ
(A) 1 4 3 5 2
(B) 3 5 1 4 2
(C) 2 5 1 3 4
(D) 5 1 3 4 2
(E) 4 1 3 2 5
CG_PSC_Pre
उत्तर-(D) अगस्त 2018 के अनुसार
व्याख्या- तत्कालीन मंत्रिमंडल के अनुसार
2.छत्तीसगढ़ से लोकसभा के लिए निर्वाचन सदस्यों को उनके निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर सुमेलित कीजिए-
नाम निर्वाचन क्षेत्र
अ. दिनेश कश्यप 1. दुर्ग
ब. ताम्रध्वज साह 2. रायगढ़
स. बंशीलाल महतो 3. राजनांदगांव
द. विष्णु देव साय 4. बस्तर
इ. अभिषेक सिंह 5. कोरबा
(A) अ-3, ब-4, स–5, द-1, इ-2
(B) अ-3, ब-4, स–5, द-2, इ-1
(C) अ-4, ब-3, स-1, द-2, इ-5
(D) अ-4, ब-1, स-5, द-2, इ-3
(E) अ-2, ब-4, स-5, द-2, इ-1
CG_PSC_Engg_Set_2_2014-15
उत्तर-(D)
व्याख्या- तत्कालीन सदस्यता के अनुसार
3.इनमें से कौन निर्वाचित, स्थानीय स्वशासन की सबसे छोटी इकाई है
(A) जिला पंचायत
(B) ग्राम पंचायत
(C) तहसील पंचायत
(D) जमींदार पंचायत
(E) तहसील न्यायालय
CG_PSC_Librarian 2014
उत्तर- (B)
व्याख्या- ग्राम पंचायत स्थानीय स्वशासन की सबसे छोटी निर्वाचित इकाई है। इससे छोटी इकाई ग्रामसभा है जिसमें उस ग्राम के सभी मतदाता सदस्य होते हैं।
4. छत्तीसगढ़ के दूसरे राज्यपाल कौन थे
(A) रमन सिंह
(B) अमर अग्रवाल
(C) कृष्ण मोहन सेठ
(D) शेखर दत्त
(E) श्यामाचरण शुक्ला
CG_PSC_Librarian_ 2014
उत्तर-(C)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ के दूसरे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के एम सेठ थे, जबकि प्रथम राज्यपाल श्री दिनेश नंदन सहाय थे।
5 वर्ष 2014 में रायपुर से किस प्रत्याशी ने लोकसभा चुनाव जीता था
(A) चरणदास महंत
(B) सरोज पांडे
(C) विष्णुदेव साय
(D) बंशीलाल महतो
(E) इनमें से कोई नहीं
CG_PSC_Librarian_ 2014 CG_PSC_RDA_2014
उत्तर-(E)
व्याख्या- वर्ष 2014 में रायपुर लोकसभा सीट से श्री रमेश बैस सांसद चुने गए थे, वर्तमान में वे त्रिपुरा के राज्यपाल हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा सीट से श्री सुनील कुमार सोनी सांसद चुने गए हैं।
6.छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन थे?
(A) श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला
(B) श्री नंद कुमार प्रसाद
(C) श्री महेन्द्र बहादुर सिंह
(D) श्री द्वारका प्रसाद मिश्र
(E) श्री नरेश चंद्र सिंह
CG_PSC_ADIHS_2014
उत्तर- (A)
व्याख्या- छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्षों का क्रम इस प्रकार है- 1. श्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ला 2. श्री प्रेम प्रकाश पांडे 3. श्री धरमलाल कौशिक 4. श्री गौरीशंकर अग्रवाल 5. श्री चरण दास महंत
7. छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य, जिन्होंने संस्कृत में छत्तीसगढ़ विधान सभा की शपथ ली:
(A) नंद कुमार साय
(B) श्याम चरण शुक्ल
(C) राम दयाल ऊइके
(D) अजीत जोगी
(E) प्रदीप गांधी
CG_PSC ADIHS_2014 उत्तर – (A)
व्याख्या- श्री नंदकुमार साय छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले सदस्य थे जिन्होंने अपनी शपथ संस्कृत में पढ़ी थी।
8. छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल कौन थे
(A) दिनेश नंदन सहाय
(B) अरूण कुमार
(C) रमन सिंह
(D) ई.एल. नरसिंहन
(E) डॉ. खूबचंद बघेल
CG_PSC_RDA_2014
Vyapam_Food Inspector 2007 CG_PSC_Mining_2014 & CG_PSC_ARO_APO_ 2014
उत्तर – (A)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल श्री दिनेश नंदन सहाय थे। वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके हैं।
9. छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जाति हेतु लोकसभा में
आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र हैं
(A) 3
(B) 1
(C) 2
(D) 4
उत्तर- (B)
व्याख्या- राज्य की कुल 11 लोकसभा सीटों में से एक अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
10 छत्तीसगढ़ में सामान्य वर्ग के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या है
(A) 1
(B) 4
(C) 6
(D) 3
(E) 2
CG_PSC_RDA_2014 उत्तर- (C)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ में सामान्य वर्ग के लिए लोकसभा क्षेत्रों की संख्या 6 है। जबकि राज्यसभा में किसी भी प्रकार के आरक्षण का प्रावधान नहीं है।
11. छत्तीसगढ़ में विधानसभा के कितने सदस्य है
(A) 83
(B) 87
(C) 91
(D) 93
(E) 95
CG_PSC_RDA_2014
उत्तर-(C)
व्याख्या- छत्तीसगढ़ में विधानसभा सीटों की संख्या 90 है। एक एंग्लो इंडियन विधायक की नियुक्ति के साथ विधानसभा की अधिकतम सदस्य संख्या 91 हो सकती है।
12. निम्न में से छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष कौन है
(A) नंदकुमार साय
(B) गौरीशंकर अग्रवाल
(C) नारायण चंदेल
(D) टी.एस. सिंहदेव
(E) महेन्द्र कर्मा
CG_PSC_RDA_2014
उत्तर- (B)
व्याख्या- वर्ष 2014 में गौरीशंकर अग्रवाल विधानसभाध्यक्ष थे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत हैं। जबकि छत्तीसगढ़ विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ल थे।
13. छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम महिला मन्त्री हैं:
(A) श्रीमती श्यामा ध्रुव
(B) श्रीमती फूलोदेवी नेताम
(C) श्रीमती गीता देवी सिंह
(D) श्रीमती प्रतिभा शाह
उत्तर-(C)
व्याख्या राज्य गठन के पश्चात श्रीमती गीता देवी सिंह मंत्रिमंडल की प्रथम महिला सदस्य थीं। यह महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री थीं।
14. छत्तीसगढ़ में विधानसभा कहां स्थित है-
(A) दुर्ग में
(B) रायपुर में
(C) बिलासपुर में
(D) भिलाई में
(E) बस्तर में
CG_PSC_RDA_2014
उत्तर-(B)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ राज्य का विधानसभा भवन रायपुर बलौदा बाजार मार्ग पर ग्राम बरौदा जिला रा1-यपुर में विधान नगर में स्थित है। विधानसभा भवन का नामकरण छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता के नाम पर है।
15. 2003 में किसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया-
(A) दिग्विजय सिंह
(B) रमन सिंह
(C) शिवराज सिंह चौहान
(D) महेन्द्र कर्मा
(E) अजीत जोगी
CG_PSC_RDA_2014
उत्तर- (B)
व्याख्या- वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री बने। वर्तमान में श्री भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री हैं।
16 छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए लोकसभा द्वारा विधेयक पारित किया गया-
(A) 1 जनवरी, 2000 को
(B) 31 जनवरी, 2000 को
(C) 31 जुलाई, 2000 को
(D) 5 अगस्त, 2000 को
(E) 31 अक्टूबर, 2000 को
OG PSC RDA 2014
उत्तर-(C)
व्याख्या- छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए लोकसभा द्वारा 31 जुलाई 2000 को विधेयक पारित किया गया। इसे 9 अगस्त को राज्यसभा द्वारा भी संशोधन सहित पारित कर दिया गया तथा 10 अगस्त को लोकसभा ने भी से स्वीकृ ति प्रदान कर दी।
17. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के सदस्यों की कुल संख्या है
(A) 11
(B) 6
(C) 5.
(D) 13
(E) 7
CG_PSC_RDA_2014
CG_PSC_Mining_2014
उत्तर-(C)
व्याख्या छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के सदस्यों की कुल संख्या 5 है। राज्यसभा में किसी भी प्रकार के आरक्षण का प्रावधान नहीं है।
18. छत्तीसगढ़ का पहला राज्यपाल कौन था?
(A) शेखर दत्त
(B) राम नरेश यादव
(C) डी. एन. सहाय
(D) कृष्ण मोहन सेठ
(E) बलराम दास टंडन
CG_PSC_ARO_APO_2014
उत्तर-(C)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल श्री दिनेश नंदन सहाय थे।
19. सूची-1 (जिला) को सूची-1 (विधान सभा सीट की संख्या) से कूट के आधार पर मिलाइये
सूची-I सूची-II
1. जशपुर अ. 5
2. महासमुंद ब. 8
3. रायगढ़ स. 6
4. सरगुजा द.4
निम्नलिखित कूट में से अपना उत्तर चुनिए
(A) 1–ब, 2-अ, 3-स, 4 द
(B) 1–ब, 2–स, 3-अ, 4 द
(C) 1–द, 2–अ, 3-ब, 4 स
(D) इनमें से कोई नहीं
CG_PSC_ADIHS
उत्तर-(D)
व्याख्या- जशपुर जिले में विधानसभा सीटों की संख्या 4, महासमुंद में 5, रायगढ़ में 8 तथा सरगुजा में 6 है।
20. डॉ. रमन सिंह किस विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं –
(A) डोंगरगांव
(B) कवर्धा
(C) राजनांदगांव
(D) सारंगढ़
उत्तर-(C)
व्याख्या- डॉ रमन सिंह वर्तमान में राजनांदगांव के विधायक हैं।
21. छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद कौन थी
(A) गंगा पोटाई
(B) करुणा शुक्ला
(C) मिनीमाता
(D) रश्मि देवी
CG_PSC_2005
उत्तर-(C)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद मिनीमाता थीं, इन्होंने 1952 से 1972 तक जांजगीर, सारंगढ़ तथा महासमुंद क्षेत्र से लोकसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
22. छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद कौन थी
(A) गीतादेवी सिंह
(B) सरोज पांडे
(C) मिनीमाता
(D) मोहसिना किदवई
Vyapam_Sub Inspector_Pre_ 2006
Vyapam Sub Inspector Pre 2005-06
उत्तर-(C)
व्याख्या मिनीमाता छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद थी।
23. छत्तीसगढ़ की पहली मनोनीत एंग्लो-इंडियन सांसद हैं
(A) कमला मनहर
(B) रोजलीन बेकमेन
(C) इंग्रिड मैक्लाउड
(D) एनाथ
उत्तर-(C)
व्याख्या- श्रीमती इंग्रिड क्रिस्टिन मैक्लाउड छत्तीसगढ़ से मनोनीत प्रथम एंग्लो इंडियन सांसद है। ध्यातव्य है कि यह छत्तीसगढ़ के प्रथम विधानसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय से विधायक भी मनोनीत हुई थी।
24 छत्तीसगढ़ में मंत्रियों की अधिकतम संख्या हो सकती है
(A) 9
(B) 12
(c) 13
(D) निर्धारित नहीं है
उत्तर-(C)
व्याख्या- 91वां संविधान संशोधन 2003 के द्वारा मंत्रिपरिषद का आकार निम्न सदन के सदस्य संख्या का अधिकतम 15% रखा गया है। इस प्रकार छत्तीसगढ़ में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 13 हो सकती है।
25. छत्तीसगढ़ में विधानसभा व लोकसभा की सीटें हैं
(A) 90, 11
(B) 92, 10
(C) 80, 8
(D) 146, 16
उत्तर- (A)
व्याख्या- छत्तीसगढ़ में विधानसभा तथा लोकसभा सीटों की संख्या क्रमश: 90 तथा 11 है।
26. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कितनी सीट हैं
(A) 5
(B) 11
(C) 90
(D) इनमें से कोई नहीं
CG_PSC_ARO_APO_ 2014, CG_PSC_RDA_2014 Vyapam_Sub Inspector Mains 2005-06 Vyapam_Food Inspector 2007
Vyapam_RI_2017
उत्तर- (B)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ में लोकसभा सीटों की संख्या ।। है। जिसमें से सीट 11 अनुसूचित जाति, 4 सीटें अनुसूचित जनजाति तथा शेष 6 सीटें अनारक्षित वर्ग के लिए हैं।
27. छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का नामकरण किसके नाम पर है
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) शहीद वीर नारायण सिंह
(C) मिनीमाता
(D) बिलासा बाई
Vyapam_Sub Inspector Mains 2005-06
CG_PSC_ACF_2007-08
उत्तर- (C)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ विधानसभा चौहान का नाम छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता के नाम पर रखा गया है।
28 छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर (सामयिक) विधानसभाध्यक्ष) थे
(A) श्री विद्याचरण शुक्ल
(B) श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल
(C) श्री महेन्द्र बहादुर सिंह
(D) श्री नंद कुमार साय
उत्तर-(C)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर श्री महेंद्र बहादुरसिंह थे। नवगठित विधानसभा के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता मान्यता सदन का वरिष्ठ सदस्य करता है जिसे प्रोटेम स्पीकर कहा जाता है, प्रो स्पीकर सदस्यों को सदस्यता शपथ दिलाता है।
29.छत्तीसगढ़ राज्य के विधान सभा का प्रथम सत्र क संपन्न
हुआ था ?
(A) 5 नवम्बर से 9 नवम्बर 2000
(B) 1 दिसम्बर से 6 दिसम्बर 2000.
(C) 14 दिसम्बर से 19 दिसम
(D) 17 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2000
(E) 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2000
CG_PSC Pre 2012
उत्तर-(C)
व्याख्या- छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रथम सत्र 14 दिसंबर से 19 दिसंबर 2000 तक आयोजित हुआ था।
30. छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष थे
(A) नन्द कुमार साय
(B) गोपाल तिवारी
(C) मोहन शुक्ल
(D) बनवारी लाल अग्रवाल
उत्तर- (D)
व्याख्या- छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल अग्रवाल थे।
31. छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्रियों के वेतन भत्तों के संबंध में
निर्णय लेने के लिए कौन अधिकृत है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) मंत्रिमण्डल
(C) राज्यपाल
(D) विधानसभा
(E) भारत का राष्ट्रपति
CG_PSC_Pre_ 2012
उत्तर-(D)
व्याख्या राज्य के मंत्रियों के वेतन भत्तों के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार राज्य विधानसभा के पास है।
32. छत्तीसगढ़ से कुल कितने राज्य सभा सदस्य है?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 11
Vyapam_ Sub Inspector Mains 2012
उत्तर- (A)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्यों की कुल संख्या 5 है।
33. प्रशासन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ में कितने संभाग हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
(E) पाँच
CG_PSC_AD Agri_AVS_AD Fish 2013
उत्तर-(E)
व्याख्या – प्रशासन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 5 संभाग (सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, वस्तर) है।
34. विभाग जो छत्तीसगढ़ राज्य में किसी भी मंत्री के अधीन
नहीं है
(A) स्कूल शिक्षा
(B) गृह
(C) सिंचाई
(D) लोक निर्माण
(E) उच्च शिक्षा
CG_PSC_ Pre 2012
उत्तर-(C)
व्याख्या- तत्कालीन मंत्रिमंडल के अनुसार
35.छत्तीसगढ़ में विधान परिषद् का अस्तित्व-
(A) है.
(B) नहीं है.
(C) प्रस्तावित है.
(D) लोकसभा में विचाराधीन है.
उत्तर-(B)
व्याख्या- छत्तीसगढ़ में विधान परिषद का अस्तित्व नहीं है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 169 में विधान परिषद के सृजन तथा उत्सादन संबंधी प्रावधान दिए गए हैं।
36 निम्न में से कौन सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ के मंत्री एवं उनका विभाग) सुमेलित है (अगस्त 2011)
(A) केदार कश्यप- उच्च शिक्षा
(B) राजेश मूणत- लोक कार्मिक विभाग
(C) लता उसेंडी- खेल, युवक कल्याण
(D) रामविचार नेताम- जनजाति
CG_PSC_Asst. Dir. Handloom_2011
उत्तर-(C)
व्याख्या- तत्कालीन मंत्रिमंडल के अनुसार
37. छत्तीसगढ़ के निम्न राजनीतिज्ञ केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के सदस्य थे/हैं
अ. विद्याचरण शुक्ल
व. रमेश बैस
स. अरविंद नेताम
द. चरणदास महंत
इनके क्रम को दर्शाने वाला उत्तर चुनें
(A) अ, ब, स, द
(B) अ, स, ब, द
(C) अ, स, द, ब
(D) अ, ब, द, स
CG_PSC_Asst. Dir. Handloom_ 2011
उत्तर- (B)
व्याख्या छत्तीसगढ़ के राजनेताओं का केंद्रीय मंत्रिमंडल में सदस्यता का क्रम इस प्रकार है- विद्याचरण शुक्ल, अरविंद नेताम, रमेश बैस, चरण दास महंता वर्तमान में सरगुजा से सांसद श्रीमती रेणुका सिंह केंद्रीय मंत्रिमंडल में जनजाति राज्यमंत्री है।
38 छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनारक्षित सीट हैं?
(A) 51
(B) 56
(C) 48
(D) 58
उत्तर- (A)
व्याख्या छत्तीसगढ़ विधानसभा को 90 सीटों में से 51 सीटें अनारक्षित है।
39 छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री है
(A) डॉ. रमन सिंह
(B) अजीत जोगी
(C) रमेश बैस
(D) डॉ. चरण दास महंत
Vyapam_Naptaul Inspector_2007
उत्तर- (A)
व्याख्या- छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हैं।
,40.राज्यपाल की अध्यादेश जारी करने के विषय में सही है?
1. जब राज्य विधानसभा का अधिवेशन न चल रहा हो तब
ही राज्यपाल अध्यादेश जारी कर सकता है।
2. जब राज्य विधानसभा सत्र में हो तब भी राज्यपाल
अध्यादेश जारी कर सकता है।
3. राज्यपाल को संतुष्ट होना चाहिए कि ऐसी परिस्थितियां
विद्यमान हैं कि तत्काल कार्यवाही किया जाये।।
4. अध्यादेश जारी करने के आधारों की वैधता का परीक्षण
न्यायालय कर सकता है।
5. आवश्यकता की उपस्थिति एक न्याययोग्य विषय है।
6. अध्यादेश जारी करने की शक्ति राज्यपाल की स्वविवेकी शक्ति है।
7. राज्यपाल इस शक्ति का प्रयोग मंत्रिपरिषद् की सलाह
करता है।
(A) 1, 3, 6
(B) 2, 4, 5
(C) 1, 3, 7
(D) 3, 5, 6
Vyapam_Hostel_Incharge 2016
उत्तर-(C)
व्याख्या- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 213 के अंतर्गत राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है। राज्य विधान सभा का अधिवेशन न चल रहा हो तब राज्यपाल मंत्रिपरिषद की सलाह पर अध्यादेश जारी कर सकता है, राज्यपाल को संतुष्ट होना चाहिए कि ऐसी परिस्थितियां विद्यमान है कि तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए।
41 छत्तीसगढ़ विधानसभा की अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या है?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 12
उत्तर-(C)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से 10 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
42. इस राज्य से राज्यसभा की कितनी सीटें है
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 11
CG_PSC_ Food Security_ 2015 Vyapam_Data_Panch_2016
उत्तर- (A)
व्याख्या- इस राज्य से राज्यसभा की कुल 5 सीटें हैं।
43 इस राज्य में संसदीय सीटों की संख्या है
(A) 5
(B) 11
(C) 90
(D) 16
उत्तर-(D)
व्याख्या – छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 तथा राज्यसभा की 5 सीटें हैं, इस प्रकार राज्य में संसदीय सीटों की कुल संख्या 16 है।
44.निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ राज्य का राज्यपाल कभी नहीं रहा है?
(A) कृष्ण मोहन सेठ
(B) शेखर दत्त
(C) रोसैया
(D) डी.एन. सहायd
Vyapam_DM_Markfed_2017
उत्तर-(C)
व्याख्या- श्री कृष्ण मोहन सेठ श्री शेखर दत्त और दिनेश नंदन सहाय छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रहे हैं जबकि रोसैया कभी भी छत्तीसगढ़ के राज्यपाल नहीं रहे हैं।
45 छत्तीसगढ़ में विधानसभा क्षेत्रों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 110
(B) 91
(C) 120
(D) 80
Vyapam_DM_Markfed_2017
उत्तर- (B)
व्याख्या- छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 90 है। पर्याप्त प्रतिनिधित्व न होने पर राज्यपाल एंग्लो-इंडियन समुदाय के किसी एक सदस्य को विधायक मनोनीत कर सकते हैं इस प्रकार सदन में सदस्यों की अधिकतम संख्या 91 हो सकती है।
46 इस राज्य की विधानसभा में निम्नलिखित में से कितने सदस्य निर्वाचित होते हैं?
(A) 90
(B) 95
(C) 100
(D) 105
Vyapam_Field Assistant_Markfed_2017
उत्तर- (A)
व्याख्या- इस राज्य के विधानसभा में 90 सदस्य निर्वाचित होते हैं।
47. इस राज्य के निम्नलिखित नेता में से कौन कभी स्पीकर या विधानसभा अध्यक्ष नहीं रहे?
(A) घनश्यामसिंह गुप्त
(B) पं. राजेन्द्रप्रसाद शुक्ल
(C) प्रेमप्रकाश पाण्डेय
(D) पं. रविशंकर शुक्ल
Vyapam_Lekhapal Markfed_2017
उत्तर-(D)
व्याख्या- श्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ल छत्तीसगढ़ के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष थे, श्री प्रेम प्रकाश पांडे छत्तीसगढ़ के द्वितीय विधानसभा के अध्यक्ष थे। 1937 में घनश्याम सिंह गुप्त विधानसभा अध्यक्ष चुने थे जबकि पंडित
रविशंकर शुक्ल कभी विधानसभा अध्यक्ष नहीं रहे।
48. इस राज्य में विधान सभा की 90 सीटों में से निम्नलिखित में से कितनी अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है?
(A) 44
(B) 34
(C) 24
(D) 10
Vyapam_CROS_Sanyukta_2017
उत्तर-विलोपित
व्याख्या- राज्य की विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए 10 व अनुसूचित जनजाति के लिए 29 सीट आरक्षित हैं।
49.एक विधायक, जो जनपद पंचायत का पदेन सदस्य है, जनपद पंचायत की किस समिति का पदेन सदस्य नामांकित किया जा सकता है ?
(A) शिक्षा समिति
(B) कृषि समिति
(C) सामान्य प्रशासन समिति
(D) उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
CG PSC ARTO & ADP 2017
उत्तर-(D)
50.यदि एक अध्यादेश राज्य विधानसभा द्वारा पारित हो जाता है, तो क्या होगा?
1. अध्यादेश अधिनियम बन जाएगा।
2. इसे अधिनियमित करने के लिए राज्यपाल का हस्ताक्षर आवश्यक होगा।
3. राज्यपाल इसे राष्ट्रपति को संदर्भित कर सकता है। 4. राष्ट्रपति का निर्णय अंतिम होगा।
(A) 1 एवं 3
(B) 1 एवं 4
(C) 1 एवं 2
(D) 3 एवं 4
Vyapam_ETOS_ Sanyukta 2017
उत्तर-(C)
व्याख्या- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 213 के अंतर्गत राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है। कोई अध्यादेश यदि राज्य विधानसभा द्वारा पारित हो जाता है तो राज्यपाल के हस्ताक्षर के पश्चात यह अध्यादेश अधिनियम में परिवर्तित हो जाएगा।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
504FansLike
50FollowersFollow
801SubscribersSubscribe

महानदी नाव हादसे में सभी 8 मृतकों के शव बरामद, शवों...

छत्तीसगढ़ रायगढ़/स्वराज टुडे: महानदी नाव हादसे में सभी 8 मृतकों के शव निकाले जा चुके हैं। शवों के पोस्टमार्टम करवा कर उनके गृहग्राम अंजोरीपाली, खरसिया...

Related News

- Advertisement -