छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना ने दस्तावेजों में कूटरचना कर दूसरे राज्य (प्रांत) के 4 लोगों ने एसटी वर्ग का जाति प्रमाण पत्र बनवा आदिवासियों की जमीन खरीदने का आरोप लगाया है। वही कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर व एसपी को सौंपे ज्ञापन में छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी ने बताया है कि जमीन की खरीदी कर गलत तरीके से करोड़ों रुपए का मुआवजा भी इन लोगों ने प्राप्त किया है। वही अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) वर्ग का फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनवाया गया है और आदिवासियों की जमीन खरीदी हुई है। वहींअनुविभागीय क्षेत्र कटघोरा के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा मिलीभगत से फर्जी जाति प्रमाण पत्र तैयार किया गया है जिसके विरुद्ध कार्यवाही की मांग छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के दिलीप मिरी ने शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। वे अनुविभागीय क्षेत्र कटघोरा के ग्राम दीपका, चाकाबुड़ा, बतारी, देगांव, कसाईपाली,देवरी,बिंझरा और पाली अनुविभाग के बांधाखार,नोनबिर्रा, नुनेरा,रतिजा,रेकी के ग्रामीण हैं।

Editor