पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि जिले में जमीनी स्तर पर लोगों को योजनाओं को लाभ मिले यह हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए हम सभी को एक टीम की तरह कार्य करना होगा।

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने पदभार संभालने के बाद आज जिले के पत्रकारों से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अपना विजन और जिले में विकास की संभावनाओं को साझा किया है। उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता शिक्षा स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास को लेकर रहेगी। उसके लिए आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली है और सभी को निर्देशित भी किया है। वहीं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को और बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगी की मीडिया के साथ हमेशा संवाद की स्थिति बनी रहे। जनता के विकास के लिए जो भी बेहतर होगा जरूर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। मीडिया और आम जनता से जनहित से जुड़े जो भी सुझाव आएंगे उनपर आवश्यक गौर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने ज्वाइनिंग ली है। जल्द ही जिले की वस्तुस्थिति को समझकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।